30-Apr-2025 05:15 PM
1349
मुंबई, 30 अप्रैल (संवाददाता) निजी क्षेत्र की प्रमुख विद्युत उत्पादक कंपनी अडानी पावर लिमिटेड का 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में सकल शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 2,737.24 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.04 प्रतिशत घटकर 2,599.23 करोड़ रुपये पर आ गया।
कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही में उसे 2,599.23 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध मुनाफा हुआ, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही के 2,737.24 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.04 प्रतिशत कम है। इस अवधि में उसकी कुल आय में 4.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 13,881.52 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,535. 60 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। हालांकि उसका व्यय 10,323. 58 करोड़ रुपये से 9.2 प्रतिशत बढ़कर 11,274.32 करोड़ रुपये हो गया।...////...