अदाणी समूह करेगा मध्य प्रदेश के 75 हजार करोड़ का निवेश
01-Mar-2024 07:27 PM 4231
उज्जैन 01 मार्च (संवाददाता) अदाणी समूह ने मध्य प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में 75 हजार करोड़ रुपये का और निवेश करने की आज घोषणा की। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में यहां आयोजित क्षेत्रीय उद्योग कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुये अदाणी एंटरप्राइजेज के निदेशक एवं समूह के एग्रो, तेल एवं गैस कारोबार के प्रबंध निदेशक प्रणव अदाणी ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उनके समूह की उपस्थिति कई क्षेत्रों तक फैली हुई है जिसमें सड़क, सीमेंट और प्राकृतिक संसाधनों से लेकर थर्मल पावर, रिन्यूएबल एनर्जी और पावर ट्रांसमिशन जैसे सेक्टर शामिल है। राज्य में अदाणी समूह का समग्र निवेश लगभग 18 हजार करोड़ रुपये है और राज्य भर में लगभग 11 हजार रोजगार के अवसर पैदा किए गये हैं। उन्होंने कहा कि अदाणी समूह इन क्षेत्रों में निवेश जारी रखने के साथ ही मध्य प्रदेश में निवेश को दोगुना से अधिक किया जायेगा और राज्य के सर्वांगीण विकास में योगदान देगा। उन्होंने कहा “ हमारा विश्वास है और हम मध्य प्रदेश में लगभग 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगें।” श्री अदाणी ने कहा कि इसमें से 5 हजार करोड़ रुपये का उपयोग उज्जैन से इंदौर होते हुए भोपाल तक महाकाल एक्सप्रेस-वे बनाने में किया जाएगा। चोरगाडी में 40 लाख टन प्रति वर्ष की क्लिंकर यूनिट, देवास और भोपाल में 80 लाख टन प्रतिवर्ष की संयुक्त क्षमता वाले दो सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट स्थापित की जायेगी और इसके लिए 5 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा। प्राकृतिक संसाधन क्षेत्र में अदाणी समूह 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा। खाद्य प्रसंस्करण, कृषि-रसद, लॉजिस्टिक्स और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में विस्तार करने के लिए 600 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ईंधन वितरण में निवेश, जिसमें सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, बायो, लिक्विफाइड नेचुरल गैस, इलेक्ट्रिक व्हीकल शामिल हैं जो 2100 करोड़ रुपये से अधिक होगा, जिसका बड़ा हिस्सा भिंड, बुरहानपुर, अनुपपुर, टीकमगढ़ और अलीराजपुर में शहरी गैस वितरण नेटवर्क को मजबूत करने के लिए उपयोग किया जाएगा। अदाणी समूह का सबसे बड़ा निवेश प्रदेश की किफायती बिजली तक पहुंच बढ़ाने में होगा। सिंगरौली में महान एनर्जेन संयंत्र में बिजली उत्पादन क्षमता को मौजूदा 1200 मेगावाट से बढ़ाकर 4400 मेगावाट करने के लिए करीब 30 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा। 3410 मेगावाट क्षमता की पंप स्टोरेज परियोजनाएं स्थापित करने के लिए करीब 28 हजार करोड़ रुपये का निवेश भी किया जायेगा। कुल मिलाकर, लगभग 75 हजार करोड़ रुपये का कुल नियोजित निवेश, पूरे मध्य प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में 15 हजार से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा करेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^