अदानी समूह के सिटी गैस वितरण कारोबार को अंतरराष्ट्रीय बैंकों से 3100 करोड़ रुपये का कर्ज
20-Sep-2024 11:00 PM 7895
अहमदाबाद , 20 सितंबर (संवाददाता) अदानी समूह ने शुक्रवार को कहा कि उसकी कंपनी अदानी टोटल गैस लि (एटीजीएल) को बीएनपी पारिबा, डबीएस बैंक और वैश्विक स्तार पर काम करने वाले तीन अन्य बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों से उसके सिटी-गैस वितरण कारोबार के लिए पहली बार 37.5 करोड़ डालर (3100 करोड़ रुपये से अधिक) का कर्ज मिला है। अदानी समूह की विज्ञप्ति के अनुसार उसने सिटी गैस वितरण कारोबार के लिए इन संस्थानों के साथ कर्ज सुविधा के लिए एक समग्र समझौता किया है। इसके तहत समूह को भविष्य में अपनी योजनाओं के लिए वित्तीय सहायता मिल सकेगी। इन संस्थानों में मिझूहो बैंक , एमयूफजी बैंक और मित्सुई बैंकिंग कार्पोरेशन भी शामिल है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^