अदब की नगरी में राहुल का स्वागत मगर यूपी में कांग्रेस को जगह नहीं: राजनाथ
20-Feb-2024 10:49 PM 3850
लखनऊ 20 फरवरी (संवाददाता) रक्षा मंत्री एवं राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि अदब की नगरी लखनऊ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का स्वागत है मगर उन्हे पता है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अलावा किसी अन्य दल के लिये कोई जगह नहीं है। अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आये श्री सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी के लखनऊ आने के सवाल पर कहा कि लखनऊ में उनका स्वागत है। अदब और तहजीब यहां की पुरानी परंपरा है। इंडिया समूह में फूट के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि इंडिया समूह अब पूरी तरह बिखर चुका है और जनता समूह को लेकर बहुत निराश है और अगले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटें भाजपा को मिलने जा रही है। इस समय पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र के प्रति आम जनता का गहरा विश्वास है। लोग मानते हैं कि देश को यदि कोई विकसित देश बना सकता है तो श्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। भारत का मस्तक अंतरराष्ट्रीय जगत में ऊंचा करने का काम यदि किसी ने किया है तो वह मोदी जी ने ही किया हैं। उत्तर प्रदेश में योगी के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं और उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में 80 की पूरी 80 सीट हम जीतेंगे। श्री सिंह ने आज सुबह लखनऊ में लगभग बनकर तैयार रिंग रोड के विकास कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी डॉक्टर महेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा “ 2014 में जब मैं लखनऊ का सांसद बना था तो मैंने फैसला किया था की लखनऊ में ट्रैफिक जाम की समस्या बहुत विकट समस्या है और उससे निजात दिलाने के लिए लखनऊ शहर के चारों तरफ आठ लेन की 104 किलोमीटर रोड बननी चाहिए और आज मुझे देखकर अत्यंत खुशी हो रही है कि फरवरी अंत तक 104 किलोमीटर रिंग रोड का कार्य पूरा होगा जिसमें चार लाइन जाने के लिए और चार लेन वापसी के लिए बनकर तैयार होगी और मार्च में इसका उद्घाटन भी किया जाएगा। यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। इसके उद्घाटन के बाद आप देखेंगे कि लखनऊ शहर की ट्रैफिक समस्या को काफी हद तक जाम से निदान मिलेगा। ” उन्होने कहा कि लखनऊ में अभी तक जो भी डेवलपमेंट हुआ है, उससे वह पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं। बहुत सारी ऐसी परियोजनाएं अभी स्वीकृत पड़ी है जिसमें काम होना अभी शेष है अभी समय में जब वह सभी काम आरंभ होंगे तो लखनऊ भारत क्या पूरे विश्व में टॉप तीन शहर की रैंकिंग में लखनऊ जाना जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^