अधिकारी अगर समस्या न सुने तो मुझे बतायें: योगी
29-Aug-2023 02:13 PM 1609
लखनऊ, 29 अगस्त (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनथ ने आमजन को उनकी समस्या के निदान का भरोसा दिलाते हुये कहा कि अगर अधिकारी समस्या के निराकरण में हीलाहवाली करते हैं तो कोई भी व्यक्ति उचित माध्यम के जरिये सीधे उन्हे संपर्क कर सकता है। श्री योगी ने मंगलवार को जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान कहा “ हर समस्या का समयबद्ध, पारदर्शी एवं संतुष्टिपरक निस्तारण किया जाएगा। आप सबको चिंता करने की जरूरत नहीं है। अगर अधिकारी आपकी समस्या के निस्तारण में हीलाहवाली करते हैं तो मुझे बेझिझक बताएं। उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^