14-Jun-2023 08:46 PM
8708
पटना 14 जून (संवाददाता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव के समय से पहले होने की संभावना जताते हुए अधिकारियों को अगले वर्ष जनवरी तक सभी अधूरे काम पूर्ण करने के निर्देश दिए।
श्री कुमार ने बुधवार को यहां वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से 6,680.67 करोड़ रुपये की लागत की ग्रामीण कार्य विभाग की 5,061 योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ एवं उद्घाटन करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें बताया गया है कि वर्ष 2024 के जनवरी तक अधूरे काम पूरे हो जाएंगे। इसे तेजी से करते हुये जल्द पूर्ण करें। कोई नहीं जानता है कि चुनाव कब होगा। समय से पहले इसी साल चुनाव हो सकता है। मेंटेनेंस कार्य जरूरी है इसे अपने विभाग के द्वारा ही इसे करायें। इस कार्य के लिये और लोगों की नियुक्ति होगी तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को काम करने का मौका मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले उन्होंने छह घंटे में राज्य के सुदूर इलाकों से पटना पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसके बाद अब राज्य के सुदूर इलाकों से पांच घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण सड़कों के निर्माण से आवागमन बेहतर हुआ है। छात्र-छात्राओं को पढ़ने में सुविधा हो रही है तथा किसानों को उत्पादन की बिक्री में सुविधा हो रही है। उन्होंने कहा कि जो भी अभियंता बहाल होंगे, उनके कार्यों के बारे में ठीक से बतायें। वह भी जब क्षेत्र में जायेंगे तो उन्हें बेहतर ढंग से कार्य करने के बारे में बतायेंगे।
श्री कुमार ने कहा कि समाधान यात्रा के दौरान लोगों ने जो अपनी समस्यायें बतायी हैं उसके समाधान के लिये भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने गरीब-गुरबा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग के रहनेवाले लोगों के टोलों की सम्पर्कता के बचे हुये कामों को जल्द पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग अच्छे ढंग से कार्य कर रहा है। उन्हें खुशी होगी कि आप लोग सभी काम समय पर पूर्ण करें।...////...