प्रशासन शहरो के संग अभियान में 184 पट्टे किए जारी
16-Oct-2021 06:00 PM 2207
जयपुर । राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 21 से शुरू किये गये प्रशासन शहरो के संग अभियान के अन्तर्गत नगर निगम जयपुर हैरिटेज मे 62 आवेदन हुए प्राप्त हुए एवं 4287 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 184 पट्टे किए जारी किए गए है। आयुक्त अवधेश मीना ने बताया कि नगर निगम जयपुर हेरिटेज के आदर्श नगर जोन में 19 आवेदन प्राप्त हुए, सिविल लाइन जोन में 41 आवेदन प्राप्त हुए, मुख्यालय कार्यालय में 02 आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि नगर निगम जयपुर हेरिटेज के हवा महल जोन में 1856 आवेदन प्राप्त हुए, आदर्श नगर जोन में 1250 आवेदन प्राप्त हुए, सिविल लाइन जोन में 714 आवेदन प्राप्त हुए, किशनपोल जोन में 203 आवेदन प्राप्त हुए एवं मुख्यालय कार्यालय में 264 आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि नगर निगम जयपुर हेरिटेज के हवा महल जोन में 48 पट्टे जारी किए, आदर्श नगर जोन में 72 पट्टे जारी किए, सिविल लाइन जोन में 28 पट्टे जारी किए, किशनपोल जोन में 16 पट्टे जारी किए, एवं मुख्यालय कार्यालय में 20 पट्टे जारी किए गए। उन्होंने बताया कि नगर निगम जयपुर हेरिटेज को प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविरों में करीब 7 लाख राजस्व प्राप्त हुआ है। ..///..administration-issued-184-leases-in-campaign-with-cities-323483
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^