दस मिनट की कहकर एम्बुलेंस ने कराया घंटों इंतजार, गर्भवती ने ट्रेक्टर-ट्राली में जन्मा बच्चा
05-Oct-2021 08:39 PM 5601
सीएमएचओ पन्ना तीन सप्ताह में दें जवाब पन्ना जिले में 28 साल की एक गर्भवती महिला ने ट्रेक्टर-ट्राली में बच्चे को जन्म दिया है। मामला अजयगढ़ तहसील से 10 किलोमीटर दूर देवगांव का है। मध्यप्रदेश सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिये जननी एक्सप्रेस नाम से एम्बुलेंस सेवा शुरू की है। लेकिन इसका फायदा जरूरतमंद महिलाओं को कितना मिल पा रहा है, इसकी बानगी अजयगढ़ तहसील के देवगांव में देखने को मिली। जानकारी के मुताबिक, 10 मिनट में आता हंू कहकर एम्बुलेंस चालक ने घंटों इंतजार कराया, लेकिन फिर भी नहीं आया। जब एम्बुलेंस के आने की कोई संभावना नजर नहीं आई, तो महिला को ट्रेक्टर-ट्राली में ही अस्पताल ले जाया गया। गर्भवती महिला के रिश्तेदार संतराम पटेल ने बताया कि तहसील मुख्यालय से हमारा गांव करीब 10 किलोमीटर दूर है। गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिये अस्पताल ले जाना था। इसके लिए दोपहर में करीब एक बजे चार बार 108 नंबर पर एम्बुलेंस के लिए फोन किया। हमें बताया गया कि 10 मिनट में आ जायेंगे। लेकिन दो घंटे इंतजार करने के बाद एम्बुलेेंस नहीं पंहुची। इसके बाद हमें मजबूरी में ट्रेक्टर-ट्राली से महिला को अस्पताल ले जाना पड़ा। लेकिन महिला ने बीच रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया। मामले में आयोग ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ), पन्ना से तीन सप्ताह में तथ्यात्मक प्रतिवेदन मांगा है। mp human rights..///..after-saying-ten-minutes-the-ambulance-waited-for-hours-the-pregnant-child-was-born-in-a-tractor-trolley-321630
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^