26-Dec-2023 10:54 PM
6674
लखनऊ 26 दिसंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2024 में पौधरोपण का लक्ष्य बढ़ा कर 35 करोड़ कर दिया है।
मंगलवार को ही उच्च स्तरीय बैठक में श्री योगी ने वृहद पौधारोपण अभियान-2024 के तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने कहा कि पिछले साढ़े छह वर्ष में 168.14 करोड़ से अधिक पौधे रोपने का कार्य किया है। स्टेट ऑफ फारेस्ट रिपोर्ट 2015 और 2021 क अनुसार प्रदेश के वनाच्छादन में 1,02,999 एकड़ की वृद्धि हुई है और वृक्षाच्छादन में 93,119 एकड़ की वृद्धि हुई है। इस प्रकार, समवेत प्रयासों से कुल हरित क्षेत्र में 1,96,118 एकड़ की बढ़ोतरी हुई है। यह कार्य वृहद जनसहयोग से ही संभव हो सका है।...////...