01-Sep-2024 06:43 PM
1505
नयी दिल्ली, 01 सितंबर (संवाददाता) माल एवं सेवा कर (जीएसटी) शुद्ध राजस्व संग्रह चालू वित्त वर्ष में अगस्त में1.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है जो पिछले वित्त वर्ष में इसी महीने के 1.41 लाख करोड़ रुपये के जीएसटी राजस्व की तुलना में 6.5 प्रतिशत अधिक है।
जीएसटी निदेशालय द्वारा रविवार को जारी मासिक आंकड़ों के अनुसार रिफंड के बाद अगस्त 2024 में शुद्ध जीएसटी राजस्व संग्रह 150501 करोड़ रुपये रहा है जो अगस्त 2023 के शुद्ध संग्रह 141346 करोड़ रुपए से 6.5 प्रतिशत अधिक है।
जीएसटी के आंकड़ों के अनुसार अगस्त 2024 में कुल जीएसटी संग्रह 174962 करोड़ रुपये रहा है जो अगस्त 2023 के 159069 करोड़ रुपए की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है।
अगस्त में संग्रहित राजस्व में सीजीटी 30862 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 38411 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 93621 करोड़ रुपये है, जिसमें आयात पर संग्रहित 49028 करोड़ रुपये भी शामिल है। इसके साथ ही जीएसटी क्षतिपूर्ति कर के तौर पर 12098 करोड़ रुपये ,जिसमें आयात पर संग्रहित 948 करोड़ रुपये भी शामिल है।...////...