अगस्त तक राजकोषीय घाटा बजट अनुमान के 31.1 प्रतिशत पर पहुंचा
30-Sep-2021 10:08 PM 4384
नयी दिल्ली 30 सितंबर (AGENCY) चालू वित्त वर्ष में अगस्त तक सरकार राजकोषीय घाटा बजट अनुमान के 31.3 प्रतिशत पर पहुंच गया। इस महीने में सरकार को कुल व्यय 12,76,681करोड़ रुपये रहा है जबकि राजस्व प्राप्ति 808672 करोड़ रुपये रहा है। इस तरह से सरकार को 468009 करोड़ रुपये का घाटा रहा है जो बजट अनुमान का 31.1 प्रतिशत है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी वित्तीय आंकड़ो के अनुसार अगस्त, 2021 तक 8,08,672करोड़ रुपये (2021-22 के लिए कुल प्राप्तियों के बजट अनुमान का 40.9 प्रतिशत) प्राप्त हुए, जिसमें 6,44,843 करोड़ रुपये कर राजस्व (केन्द्र को मिली शुद्ध राशि), 1,48,650करोड़ रुपये का गैर कर राजस्व और 15,179करोड़ रुपये की गैर ऋण पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। गैर ऋण पूंजीगत प्राप्तियों में 6,808 करोड़ रुपये की वसूली और विविध पूंजीगत प्राप्तियां 8,371 करोड़ रुपये हैं। सरकार द्वारा अगस्त, 2021 तक करों में हिस्सेदारी के अंतरण के रूप में राज्य सरकारों को 2,12,606करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^