अग्निपथ: कांग्रेस ने योजना को वापस लेने की मांग की
26-Jun-2022 10:26 PM 3459
जम्मू, 26 जून (AGENCY) अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) मेंओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन कैप्टन अजय यादव ने रविवार को अग्निपथ योजना के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह "नो रैंक, नो पेंशन" योजना है। यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा, "अग्निपथ की बात, युवाओं से विश्वासघात" है। देश के युवा सड़कों पर हैं, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री चुप हैं और युवाओं और जवानों की आवाजें नहीं सुनी जा रही हैं। इस अवसर पर कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष जी ए मीर, कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला, मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा, उपाध्यक्ष मूल राम, महासचिव योगेश साहनी और मनमोहन सिंह भी उपस्थित थे। कैप्टन यादव ने कहा, अग्निपथ योजना उन युवाओं के हितों के खिलाफ है जो देश की सेवा करना चाहते हैं और सशस्त्र बलों में शामिल होना चाहते हैं। इसके अलावा, यह हमारे रक्षा तंत्र को कमजोर करेगा और रैंकों में विभाजन पैदा करेगा। अधिकारी नियमित पेंशन धारक होगें, लेकिन जवान पेंशन बिना होंगे।" उन्होंने आगे कहा कि वह हरियाणा के रेवाड़ी क्षेत्र से आते हैं जहां पीएम मोदी ने सत्ता में आने पर 'वन रैंक वन पेंशन' (ओआरओपी) की घोषणा की थी, लेकिन इसके बजाय अब वह 'नो रैंक नो पेंशन' योजना लेकर आए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^