अगुवानी पुल हादसे की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करे सरकार - सुशील
01-Jul-2023 08:42 PM 8370
पटना 01 जुलाई(संवाददाता)बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का हिस्सा गिरने की घटना की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की है। श्री मोदी ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि पुल हादसे के बाद लगभग महीने -भर में क्या जाँच-पड़ताल और कार्रवाई हुई, इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुल का डिजाइन बनाने वाली विदेशी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई, इसका जवाब भी उन्हें देना चाहिए । भाजपा सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री यह भी बताएं कि पुल का हिस्सा ढहने के बाद जिस उप मुख्य अभियंता को परियोजना से हटाया गया था, उसे पुल निर्माण निगम का प्रबंध निदेशक क्यों बना दिया गया । उन्होंने कहा कि पिछले साल अगुवानी पुल का पाया धंसने की पहली घटना के बाद जिस कार्यपालक अभियंता को हटाया गया था, उसे पांच जून को दोबारा पुल का हिस्सा ढहने के बाद वापस बुला कर नया सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर क्यों बनाया गया । श्री मोदी ने यह भी पूछा कि आइआइटी रुड़की की विशेषज्ञ समिति की जांच रिपोर्ट का क्या हुआ और उस पर क्या कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा कि पुल हादसे के बाद पथ निर्माण विभाग के अवर मुख्य सचिव के नेतृत्व में जो जांच शुरु हुई थी, वह कहाँ तक पहुँची, यह भी कोई बताने को तैयार नहीं। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 1710 करोड़ से बनने वाले जिस पुल का शिलान्यास श्री नीतीश कुमार ने किया था , वह बनने से पहले दो बार ढह गया, लेकिन किसी की भी जिम्मेदारी और सजा तय किये बिना पूरे मामले की लीपापोती की जा रही है। यह भ्रष्टचार से समझौता नहीं, तो क्या है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^