पाकिस्तान बॉर्डर के पास गरजे वायुसेना के विमान
09-Sep-2021 04:30 PM 5644
जयपुर.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर पर जालोर जिले के अगड़ावा और सेसावा गांव के बीच बनी देश की पहली इमरजेंसी एयर स्ट्रिप का उद्घाटन किया. इस दौरान यहां वायुसेना के विमान सुखोई-30 और जगुआर ने लैंडिंग की और फिर से उड़ान भरी. Air Force..///..air-force-planes-roared-near-pakistan-border-316221
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^