भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पूर्व प्रैक्टिस सेशन में शुभमन गिल ने जिस तरह का फिटनेस लेवल दिखाया है. उसे देख हर कोई हैरान है.
इंतजार का पल समाप्त होने के बेहद करीब है. भारत और पाकिस्तान की टीम जल्द ही एशिया कप के ग्रुप चरण में आमने-सामने होने वाली है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट में खेला जाएगा. आगामी मुकाबले के लिए दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं. भारतीय टीम के रणबांकुरे तो एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन का कुछ वीडियो सामने आया है. जिसमें वह चीते जैसी फुर्ती के साथ क्षेत्ररक्षण का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं.
प्रैक्टिस में ही गिल ने अपनी छलांग से हर किसी को किया हैरान
भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने वीडियो में जिस तरह का फिटनेस लेवल दिखाया है. उसे देख हर कोई हैरान है. उनकी फुर्ती और चुस्ती की हर कोई सराहना कर रहा है. गिल ही नहीं सामने आए वीडियो में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह को भी जमकर पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है. इन खिलाड़ियों ने भी अपने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण से हर किसी का ध्यान आकर्षित किया है.
नहीं बचने वाली है आज पाकिस्तान!
टीम इंडिया की युवा फौज और उनकी तैयारियों को देख कोई भी कह सकता है कि आज तो पाकिस्तान की खैर नहीं. क्योंकि विपक्षी टीम पहले ही बाबर और रिजवान की गैरमौजूदगी में अस्त व्यस्त नजर आ रही है. उसके बाद भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म और अब उनकी इस तैयारी के बाद तो शायद ही पाकिस्तान को आज जीत नसीब हो.
पाकिस्तान में है डर का माहौल
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पूर्व ही पाकिस्तानी टीम डरी हुई है. इसका अंदाजा वहां के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों की बातचीत से लगाया जा सकता है. शोएब अख्तर, मिस्बाह उल हक और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ी पहले ही टीम इंडिया को जीत का प्रबल दावेदार बता रहे हैं. उनका मानना है कि मौजूदा समय में जिस फॉर्म के साथ भारतीय टीम चल रही है. उसको मात दे पाना बहुत मुश्किल है.