अजमेर जिला उद्यम स्थापना के क्षेत्र में अग्रणी है : रावत
12-Jun-2023 09:33 PM 1643
अजमेर 12 जून (संवाददाता)राजस्थान की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा है कि अजमेर जिला उद्यम स्थापना के क्षेत्र में अग्रणी है। उद्यम स्थापना के संबंध में विभागों के द्वारा आपसी समन्वय के साथ किए गए कार्यों से ऐसा संभव हो पाया है। श्रीमती रावत आज अजमेर जिलाधीशालय सभागार में निवेश प्रस्तावों की समीक्षा बैठक में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि जिले में इनवेस्टमेंट समिट के कार्यक्रम के दौरान 5702 करोड़ के 269 एमओयू तथा 15380 करोड़ के 104 एलओयू हुए थे। इनसे जिले में 72 हजार से अधिक व्यक्तियों को रोजगार मिलने की पूरी संभावना है। उन्होंने बताया कि 148 का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 80 उद्यम स्थापना की ओर प्रगतिरत है। अजमेर जिले में 60 उद्यमों ने अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है। ज्ञबैठक में मौजूद आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने जिले के औद्योगिक विकास के लिए नये उद्यमों को धरातल पर तत्काल आरंभ करने की आवश्यकता बताई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^