अजमेर में भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
01-Jun-2022 09:15 PM 2891
अजमेर 01 जून (AGENCY) राजस्थान में अजमेर शहर जिला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश निकालते हुए जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर अंशदीप को दिया। ज्ञापन में कहा गया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा 2018 में किसान, महिला एवं आमजन से जो वादा किया था वह पूरी तरह बेबुनियाद और झूठा निकला। किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी, बिजली आपूर्ति, 3500 रुपये बेरोजगारी भत्ताआदि बातें झूठी निकलीं। अब सरकार के कार्यकाल में कुछ माहों का समय ही बाकी है। ऐसे में प्रदेश की जनता स्वयं को ठगा महसूस कर रही है। ज्ञापन में सरकार की उदासीनता के साथ साथ वित्तीय कुप्रबंधन, कुशासन आदि का नुकसान आमजन को हो रहा है। सरकार की गलत नीतियों के कारण केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी उन्हें नहीं मिल पा रहा। समयबद्ध पेयजल आपूर्ति भी निरंकुश है। साथ ही संभाग स्तरीय जेएलएन अस्पताल के हाल भी बुरे है। आश्चर्य का विषय यह है कि जेएलएन में कोरोना से हुई मौतों के ज्यादातर मामलों में मृत्यु का कारण कोरोना नहीं बताया गया है जिससे पीड़ित वर्ग को आघात पहुंचा है। भाजपा की ओर से राज्यपाल से अनुरोध किया गया है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रहकर अपना नैतिक अधिकार खो चुकी है इसलिए वे जनहित में कड़ी कार्यवाही करें। आज के प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाडा, विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, महापौर बृजलता हाडा, उपमहापौर नीरज जैन, पूर्व महापौर धर्मेंद्र गहलोत, पूर्व न्यास अध्यक्ष धर्मेश जैन, पूर्व शहर अध्यक्ष अरविंद यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^