अजित ने की लोस चुनाव के लिए राकांपा के पहले उम्मीदवार की घोषणा
26-Mar-2024 07:42 PM 4490
पुणे 26 मार्च (संवाददाता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-अजित (राकांपा-अजित) प्रमुख एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के पहले उम्मीदवार के रूप में मौजूदा सांसद सुनील तटकरे के नाम की घोषणा की। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को यहां हुई राकांपा की बैठक में श्री अजित पवार ने यह घोषणा की। श्री तटकरे रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से आम चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे का 99 फीसदी काम हो चुका है और साफ कर दिया कि महागठबंधन के सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने बताया कि शेष उम्मीदवारों के नामों की घोषणा 28 मार्च को की जाएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^