20-Feb-2024 07:19 PM
5787
नयी दिल्ली 20 फरवरी (संवाददाता) निजी विमानन कंपनी अकासा एयर ने देश के नौ प्रमुख हवाई अड्डों पर डिजी यात्रा के फेशियल रिकग्निशन सिस्टम को अपनाने की पुष्टि की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह सिस्टम यात्रियों की चेहरे से पहचान करता है। इन शहरों में बेंगलुरू, नई दिल्ली, वाराणसी, हैदराबाद, लखनऊ, अहमदाबाद, गुवाहटी, कोलकाता और पुणे शामिल हैं। डिजीयात्रा को अपनाने से अकासा एयर की नए-नए प्रयोग करने तथा अपने यात्रियों को यात्रा का बेहतर अनुभव देने की प्रतिबद्धता झलकती है।...////...