09-Feb-2022 11:31 PM
6551
संयुक्त राष्ट्र 09 फरवरी (वार्ता/शिन्हुआ) ग्रुप ऑफ 77 (जी77) के अध्यक्ष मुनीर अकरम ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों से सतत विकास, खाद्य सुरक्षा और ऋण की दीर्घकालिक स्थिरता के वैश्विक प्रयासों का समर्थन करने का आग्रह किया।
श्री अकरम ने सामाजिक विकास आयोग के 60 वें सत्र में कहा कि संयुक्त राष्ट्र (संरा) को इस संबंध में एक प्रमुख भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद द्वारा स्थापित आठ आयोगों में से एक उक्त आयोग को अपना काम करने में सहायता मिलेगी।
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि अकरम ने कहा कि महामारी से उबरने और पर्यावरण की दृष्टि से स्थायी अर्थव्यवस्थाओं में पारगमन के लिए, विकासशील देशों में स्थायी बुनियादी ढांचे में सालाना 1.5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया जाना चाहिए।
इस बीच,जी77 के अध्यक्ष ने महामारी प्रभावित विकासशील देशों को गरीबी और भूख मिटाने और सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लिए संसाधन जुटाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा,“अभूतपूर्व समय जिम्मेदारी साझा करने और वैश्विक एकजुटता के सिद्धांतों के आधार पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एक अभूतपूर्व प्रतिक्रिया की मांग करता है।”
उन्होंने कहा,“वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को गरीबी और भूख के संकट से बचाने के लिए, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को लोगों की विकास संबंधी जरूरतों के आधार पर एक वैश्विक वास्तुकला का निर्माण करना चाहिए। एक वैश्विक प्रणाली हो जिसमें कोई भी पीछे न रहे।”
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पिछले महीने G77 की अध्यक्षता की थी।...////...