मुंबई, 30 अगस्त (संवाददाता) बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'कठपुतली' का गाना रब्बा रिलीज हो गया है।अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह स्टारर 'कठपुतली' तमिल फिल्म 'रत्सासन' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का गाना रब्बा रिलीज हो गया है।प्रिंस द्वारा कोरियोग्राफ किए गए रब्बा गाने को डॉ ज्यूस और सुखविंदर सिंह की मधुर आवाज में गाया गया है। संगीत डॉ ज़ीउस द्वारा दिया गया है और गीत उमर मलिक द्वारा लिखे गए हैं।वाशु भगनानी और जैकी भगनानी द्वारा निर्मित, दीपशिखा देशमुख और पूजा एंटरटेनमेंट, रंजीत एम तिवारी कटपुतली द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक साइको किलर की कहानी है, जो स्कूल की बच्चियों को अपना शिकार बनाता है। कठपुतली दो सितंबर को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी।...////...