29-Apr-2025 11:22 AM
8867
मुंबई, 29 अप्रैल (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता अक्षय ओबेरॉय अपनी आने वाली फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में अलग तरह का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं,जबकि निर्देशक शशांक खेतान है। पिछले साल फाइटर, इललीगल 3, ब्रोकन न्यूज 2, घुसपैठियां और किसको था पता जैसी फिल्मों में गंभीर और अलग तरह के किरदार निभाने के बाद, अक्षय अब एक हल्के-फुल्के और पारिवारिक अंदाज में दिखाई देंगे।सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में अक्षय एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं, जिसमें कई शेड्स हैं। फिल्म में वह वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और मनीष पॉल के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इस फिल्म में अक्षय का 'बॉय-नेक्स्ट-डोर' वाला चार्म देखने को मिलेगा।अपने इस बदलाव पर बात करते हुए अक्षय ने कहा,“सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी करना मेरे लिए बहुत ही ताज़गी भरा अनुभव रहा। पिछले कुछ सालों में मैंने काफी गहरे, जटिल और मनोवैज्ञानिक रूप से चुनौतीपूर्ण किरदार किए। लेकिन इस फिल्म में एक अलग ही ऊर्जा के साथ काम करने का मौका मिला। एक गर्मजोशी भरा, प्यारा और परिवारिक किरदार निभाना मेरे लिए एक खुशी की बात है। इस रोल में एक ट्विस्ट भी है, जो मैं अभी सरप्राइज के तौर पर रखना चाहता हूं। मुझे खुशी है कि लोग मुझे इस नए अंदाज में देखेंगे।”अक्षय ने कहा, “इतने शानदार कलाकारों के साथ काम करना इस सफर को और भी खास बना देता है। सेट पर एनर्जी गज़ब की थी और वरुण, जान्हवी, सान्या और रोहित के साथ काम करना बहुत मजेदार रहा। और जब करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हों और शशांक खेतान डायरेक्ट कर रहे हों, तो फिल्म में दिल, हंसी और एंटरटेनमेंट भरपूर होता है। मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि लोग हमारी बनाई हुई इस जादू को बड़े पर्दे पर देखें।...////...