18-Jul-2023 10:18 AM
6333
जम्मू, 18 जुलाई (संवाददाता) भारी बारिश के बीच 6225 तीर्थयात्री 'बम बम भोले' का जाप करते हुए मंगलवार को बाबा बर्फानी का दर्शन करने के लिए भगवती नगर आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर के हिमालय में स्थित श्री अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुए।
एक अधिकारी ने बताया कि 6225 तीर्थयात्रियों का एक जत्था 217 वाहनों के काफिले में आधार शिविर से रवाना हुआ। वहीं, 3714 तीर्थयात्रियों (2790 पुरुष, 793 महिलाएं, 18 बच्चे, 101 साधु और 12 साध्वियां) का एक समूह 131 वाहनों के काफिले में पहलगाम के लिए रवाना हुआ।
उधर, 2511 तीर्थयात्री (1545 पुरुष, 955 महिलाएं और सात बच्चे और चार साधु) कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 86 वाहनों के काफिले में बालटाल के लिए रवाना हुए।
उल्लेखनीय है कि एक जुलाई को शुरू हुई श्री अमरनाथ यात्रा 31 अगस्त को समाप्त होगी।...////...