अमरोहा : दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में बच्ची सहित पांच की मौत
09-May-2022 11:30 PM 3989
अमरोहा, 09 मई (AGENCY) उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने से हुई जोरदार टक्कर में चार साल की एक बच्ची और दो सगे भाईयों सहित पांच की मौत हाे गयी। पुलिस के अनुसार अमरोहा जिले में आदमपुर थाना क्षेत्र के रहरा-गंवा मार्ग पर सोमवार को रात में लगभग आठ बजे शादी समारोह से वापस लौटते समय तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलों की सीधी भिड़ंत होने के कारण यह हादसा हुआ। इसमें एक मासूम बच्ची तथा दो सगे भाइयों सहित पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हैं। पुलिस ने बताया कि आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव गुरैठा खादर निवासी चमन सिंह की बारात हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लीपुर मिलक गई थी। बारात में गांव निवासी सतपाल व उनके भाई नरेश व बिजेंद्र तथा बिजेंद्र की चार वर्ष की बेटी छवि तथा गांव के ही फूल सिंह भी गये थे। शादी समारोह से वापस लौटते समय जब वह रहरा गंवा मार्ग पर आदमपुर मोड़ के नजदीक पहुंचे तो सामने से आ रही बाइक से भिडंत हो गई।टक्कर इतनी भयानक थी की बाइक पर सवार फूल सिंह (50) नरेश (35) सतपाल (20) छवि चार वर्ष तथा दूसरी बाइक पर सवार आकाश (26) निवासी काला शहीद हसनपुर की घटनास्थल पर मौत हो गई। घायलों में बिजेंद्र निवासी गुरैठा व कपिल निवासी हसनपुर को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर मेरठ रेफर किया गया है। घायलों की भी हालत नाजुक बताई जा रही ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^