अमरोहा : करेंट लगने से एक ही परिवार के चार लोग झुलसे, पिता पुत्र की मौत
12-Jul-2022 03:46 PM 4702
अमरोहा, 12 जुलाई (AGENCY) उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला में ई-रिक्शा को चार्जिंग से हटाते समय करंट लगने से एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि मां और एक बेटे की हालत गंभीर बतायी गयी है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि गजरौला थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा को चार्जिंग से हटाते समय करंट लगने से एक ही परिवार में दंपती और दो बेटे समेत चार लोग झुलस गए। चीख पुकार सुनकर इकट्ठा हुए मोहल्ले के लोगों ने बिजली की आपूर्ति को जब तक बंद किया तब तक चारों गंभीर रूप से झुलस चुके थे। घायलों के उपचार से निजी चिकित्सकों के इंकार के बाद ई-रिक्शा चालक और उसके बेटे ने ईलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि मां और बेटे की हालत नाजुक बनी है। यह दर्दनाक हादसा गजरौला थाना क्षेत्र के चौहानपुरी मोहल्ले का है। यहां मजदूर राकेश कुमार (40) का परिवार रहता है। राकेश कुमार ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते थे। सोमवार की रात घर में ई-रिक्शा चार्जिंग पर लगाकर परिवार के सभी सदस्य सो गए। अगले दिन मंगलवार को सुबह होने पर ई-रिक्शा को चार्जिंग से हटाते समय राकेश कुमार अचानक बिजली की चपेट में आ गए। पिता को बिजली की चपेट में देखकर कपिल (19) तथा सचिन उर्फ निगम दोनों बेटे और पत्नी किरन को भी करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। चीख पुकार मचनेे पर इकठ्ठा मोहल्ले के लोगों द्वारा घर की बिजली काटी गई। जिसके बाद चारों को अलग किया। आरोप है कि औद्योगिक नगर गजरौला मे निजी अस्पतालों में प्राथमिक उपचार देने से स्पष्ट इंकार के बाद मुरादाबाद ले जाते समय पिता राकेश और पुत्र कपिल दोनों की रास्ते में मौत हो गई। जबकि दूसरे बेटा सचिन उर्फ निगम तथा किरन की हालत गंभीर है। गजरौला थाने के कार्यकारी प्रभारी एस एस आई प्रेमपाल सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि वह किसी अन्य कार्य में व्यस्त होने की वजह से हादसे के शिकार हुए लोगों को समय से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं करा सके।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^