अमृतसर में हेरोइन सहित तीन तस्कर गिरफ्तार
25-Dec-2023 04:55 PM 4352
जालंधर, 25 दिसंबर (संवाददाता) सीमा पार से ड्रोन के जरिये नशीले पदार्थों की तस्करी करने की एक और कोशिश को नाकाम करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने 959 ग्राम हेरोइन और तीन स्थानीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राज्य के अमृतसर जिले के रानियां और रियर कक्कड़ गांव के बाहरी इलाके में ड्रोन के माध्यम से सुबह तस्करी के संबंध में बीएसएफ की विशेष सूचना पर एक ऑपरेशन की योजना बनायी गयी थी। उन्होंने बताया कि सुबह लगभग 0642 बजे बीएसएफ जवानों के एक दल ने एक संदिग्ध वस्तु के उड़ने और कुछ गिरने की आवाज सुनी, जिसके बाद बीएसएफ दल ने 434 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया। हेरोइन पारदर्शी चिपकने वाली टेप में लिपटी हुई थी और एक ड्रोन के साथ लटकने के लिये इसमें रिंग जुड़ी हुई थी। इससे पहले रविवार की मध्य रात्रि को राज्य के अमृतसर जिले के सीमावर्ती गांव धनोये कलां के पास तस्करी गतिविधियों के संबंध में बीएसएफ की विशेष सूचना के आधार पर एक विशेष अभियान की योजना बनायी गयी थी। बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि रात लगभग 1215 बजे गांव के एक खेत में दो संदिग्ध तस्करों की गतिविधि देखी गईं, जिसके बाद ड्रोन की गतिविधि के बाद खेप गिरने की आवाज आई। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल ने तुरंत ही दोनों तस्करों को हेरोइन सहित गिरफ्तार कर लिया गया, जो 525 ग्राम हेरोइन की खेप लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों तस्करों के खुलासे पर तीसरे तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^