अमेजॉन मिनी टीवी टीवीएफ के 'ये मेरी फैमिली' सीजन 2 को करेगा स्ट्रीम
27-Apr-2023 05:13 PM 2333
नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (संवाददाता) अमेजॉन मिनी टीवी ने गुरुवार को टीवीएफ के शो 'ये मेरी फैमिली' के दूसरे सीज़न के आगामी लॉन्च की घोषणा की।अमेजॉन मिनी टीवी के कंटेंट हेड अमोघ दुसाद ने कहा, “ये मेरी फैमिली सही कारणों से एक कल्ट शो है। इसमें 90 के दशक का जादू हमारे लंबे समय से चले आ रहे भागीदारों, ‘द वायरल फीवर’ की बेजोड़ कहानी कहने की प्रक्रिया के साथ समामेलित है, जो कि सराहनीय है।दूसरे सीज़न के बारे में बात करते हुए, टीवीएफ के अध्यक्ष विजय कोशी ने कहा, “हमारा प्रयास 90 के दशक में स्थापित एक मजबूत बहु-पीढ़ी के पारिवारिक नाटक को चित्रित करना रहा है। इस धारावाहिक के माध्यम से बहुत सी पुरानी यादें जुड़ती हैं और आपको सरल समय की याद दिलाती हैं।”यह धारावाहिक दर्शकों को 90 के दौर मे ले जाएगा, जहां एक मध्यम वर्गीय परिवार अपनी दिनचर्या के बारे में सोचता था, लेकिन इस बार परिस्थितियाें में दिलचस्प मोड़ आएगा! यह खूबसूरत और सबसे यादगार दशक उस सरल समय को प्रतिबिंबित करेगा, जब लोग अपने पसंदीदा बॉलीवुड अभिनेता के पोस्टर अपने कमरों में लटकाते थे, जब एक कार के मालिक होने से आपके पड़ोसियों को ईर्ष्या होती थी, जब पूरे देश में सचिन की शतक का जश्न मनाया जाता था, और जब घर में लैंडलाइन फोन होना एक विलासिता थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^