24-Sep-2021 11:00 PM
2410
लखनऊ 24 सितम्बर (AGENCY) विश्व की जानीमानी ई कामर्स कंपनी अमेजन का चार अक्टूबर से शुरू होने वाला ‘द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ छोटे और मझोले व्यवसाइयों को समर्पित होगा जिसमें 450 शहरों के 75,000 से अधिक दुकानदारों के भारतीय और वैश्विक ब्रांड्स के उत्पाद ग्राहकों को घर बैठे उचित कीमतों पर उपलब्ध होंगे।
द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में सैमसंग, वनप्लवस, शाओमी, सोनी, एप्प्ल, बोट, लेनोवो, एचपी, आसुस, फॉसिल, लिवाइस, बीबा, एलेन सॉली, एडिडास, अमेरिकन टूरिस्टार, प्रेस्टीफज, यूरेका फोर्ब्स्, बॉश, पिजन, बजाज, बिग मसल्स1, लक्मेस, मेबलिन, फॉरेस्ट इसेंशियल्सड, द बॉडी शॉप, वाउ, नीविया, डाबर, पीएंडजी, टाटा टी, हगीज, पेडीग्री, सोनी पीएस5, माइक्रोसॉफ्ट एक्सकबॉक्स , हैसब्रो, फनस्कूंल, फिलिप्से, वेगा और अन्य के 1000 से अधिक नए प्रोडक्टम लॉन्चो शामिल होंगे।...////...