02-Jul-2024 09:30 PM
7353
बेंगलुरु, 02 जुलाई,(संवाददाता) ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन इंडिया ने आज प्राइम डे के 8वें संस्करण की घोषणा की है। प्राइम डे सेल की शुरुआत 20 जुलाई को रात 12 बजे से होगी और यह 21 जुलाई को रात 11:59 मिनट तक चलेगी।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि भारत में दो दिनों तक चलने वाला यह उत्सव प्राइम मेंबरों को खुशियों को खोजने, अद्वितीय शॉपिंग डील्स तक पहुंचने, ब्लॉकबस्टर मनोरंजन, बचत और अन्य की पेशकश करेगा। स्मार्टफोन से लेकर टीवी, एप्लाएंसेस, फैशन और ब्यूटी, ग्रॉसरी और दैनिक उपयोगी वस्तुओं, अमेजन डिवाइस, होम एंड किचन, फर्नीचर से लेकर दैनिक आवश्यक वस्तुओं आदि तक में , प्राइम मेंबर्स नए लॉन्च, पहले कभी न सुनी गई डील्स, बेहतरीन मनोरंजन और बचत का लुत्फ उठा सकेंगे।...////...