10-Jul-2023 07:35 PM
4715
नयी दिल्ली 10 जुलाई (संवाददाता) ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन इंडिया अपने 2-दिन के सेलिब्रेशन प्राइम डे 2023 की आज घोषणा करते हुये कहा कि इस दौरान प्राइम मैंबर 'डिस्कवर जॉय' का भरपूर आनंद उठाएंगे।
कंपनी ने यहां कहा कि यह शॉपिंग प्रोग्राम 15 जुलाई रात 12 बजे से शुरू होगा और 16 जुलाई, रात 11.59 बजे तक चलेगा। प्राइम डे के दौरान अमेजन अपने प्राइम मैंबरों को सभी कैटेगरी में बेहतर डील और बड़ी बचत प्रदान करने जा रहा है। मैंबर चुनिंदा प्रोडक्ट पर वन डे फ्री डिलीवरी के साथ स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी, अप्लायंसेस, अमेजन डिवाइस, फैशन एंड ब्यूटी, होम एंड किचन, फर्नीचर, रोजमर्रा के जरूरत की चीजों आदि पर शानदार डील्स का लाभ उठा सकते हैं।...////...