03-May-2023 07:40 PM
1329
नयी दिल्ली 03 मई,(संवाददाता) ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन डॉट इन ने अपने प्लेटफॉर्म पर चार मई से पांच दिवसीय ग्रेट समर सेल की घोषणा की है जिसमें ग्राहक ग्रीष्मकाल के लिए उपयोगी वस्तुओं की खरीद ऑफर के तहत कर सकते हैं।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस साल अमेजन डॉट इन की समर सेल, 4 मई से शुरू होकर 8 मई तक चलेगी। इस सेल में ग्राहकों को कारीगरों और बुनकरों, महिला उद्यमियों, स्टार्ट-अप के साथ ही ब्रांड और पड़ोस के स्टोर सहित विभिन्न श्रेणियों के विक्रेताओं की ओर से विभिन्न श्रेणियों जैसे स्मार्टफोन, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, किराना, फैशन एंड ब्यूटी एक्सेसरीज, होम एंड किचन, लार्ज अप्लायंसेस, टीवी आदि जैसे उत्पादों की पेश की गयी है।...////...