अमेरिका इज्जत बचाने के लिए गाजा युद्धविराम पर यूएनएससी प्रस्ताव अपनाने पर हुआ सहमत: लावरोव
29-Mar-2024 06:19 PM 8238
मॉस्को, 29 मार्च (संवाददाता) रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि अमेरिका ने अपनी इज्जत बचाने के लिए गाजा पट्टी में युद्धविराम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का विरोध नहीं किया, लेकिन उसने प्रस्ताव को गैर-बाध्यकारी घोषित करके गाजा में कार्रवाई के लिए इजरायल को और आजादी दे दी है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार को गाजा में तत्काल रमजान युद्धविराम का आह्वान करते हुए एक प्रस्ताव अपनाया, जो एक स्थायी और दीर्घकालिक युद्धविराम की ओर ले जाता है। इस प्रस्ताव को परिषद के 10 अस्थायी सदस्यों द्वारा प्रायोजित किया गया था। परिषद के 14 देशों ने इसके पक्ष में मतदान किया, जबकि अमेरिका अनुपस्थित रहा। श्री लावरोव ने रूस के इजवेस्टिया अखबार से कहा, “यह अच्छा है कि इस प्रस्ताव को अपनाया गया है। लेकिन अमेरिका ने इसे यह महसूस करते हुए पारित कर दिया कि अगर वह इस पर वीटो करता है, जो काफी कमजोर है, तो वह आम तौर पर विश्व बहुमत के साथ संबंधों में ‘अपनी प्रतिष्ठा को खराब’ करेगा। लेकिन संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी प्रतिनिधि ने इस प्रस्ताव को अपनाने के तुरंत बाद कहा कि यह प्रस्ताव बाध्यकारी नहीं है। इस तरह इजरायल को अपनी मर्जी से काम करने का और हक मिल गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^