08-Aug-2022 01:33 PM
1786
अटलांटा, 08 अगस्त (AGENCY) अमेरिका में जॉर्जिया प्रांत की राजधानी अटलांटा में एक पार्क में गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह साल के बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गए।
स्थानीय मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी।
न्यूयॉर्क पोस्ट में बताया गया, घटना रविवार शाम करीब सात बजे उस वक्त हुई, जब रोजा एल बर्नी पार्क के अंदर खेले जा रहे बेसबॉल या सॉफ्टबॉल गेम के दौरान एक व्यक्ति ने गोली चलानी शुरू कर दी, जिसमें एक ग्रैडी नाम के एक व्यक्ति (30) को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी और एक बच्चा सहित अन्य पांच लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चे की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
अटलांटा पीडी के उप प्रमुख चार्ल्स हैम्पटन जूनियर ने कहा , “ हमने कई बार नागरिकों से हथियार के बिना ही समस्याएं हल करने को लेकर सलाह दी है।...////...