अमेरिका के लिए डाक सेवाओं का अस्थायी निलंबन
23-Aug-2025 09:07 PM 6920
नयी दिल्ली, 23 अगस्त (संवाददाता) भारतीय डाक विभाग ने अमेरिका के लिए पत्र और 100 डालर मूल्य तक के उपहार को छोड़कर अन्य पार्सल की बुकिंग को फिलहाल बंद करने का फैसला लिया है। संचार मंत्रालय की शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार यह निर्णय अमेरिकी सरकार के 30 जुलाई के उस निर्णय के मद्देनजर लिया गया है जिसमें वहां डाक से पहुंचने वाले 800 डॉलर मूल्य तक के शुल्क मुक्त प्रवेश की व्यवस्था 29 अगस्त से खत्म् की जा रही है। भारतीय संचार विभाग ने कहा “उपरोक्त स्थिति को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग ने, सिवा उन पत्रों, दस्तावेजों और उपहार की उन वस्तुओं जिनका मूल्य 100 डालर तक है, अमेरिका जाने वाली सभी वस्तुओं की डाक बुकिंग 25 अगस्त 2025 से अस्थायी रूप से निलम्बित करने का निर्णय लिया है।” अमेरिकी प्रशासन के आदेश के अनुसार वहां, हालांकि डाक से आने वाले 100 डॉलर मूल्य तक के उपहार की वस्तुओं को नये फैसले के दायरे से बाहर रखते हुए उन्हें शुल्क मुक्त रखा गया है। भारतीय संचार विभाग ने कहा है कि अमेरिका के नये आदेश में ऐसी खेप पर शुल्क की वसूली और जमा कराने की व्यवस्था के स्पष्ट नहीं होने के कारण भारतीय डाक विभाग ने चि्टठी पत्र और दस्तावेज तथा 100 डालर तक के उपहार के सामान के अलावा सभी तरह के पार्सल की बुकिंग रोक है। अमेरिका के उस आदेश के अनुसार डाक नेटवर्क से वहां पहुँचने वाले बाहरी सामान पर शुल्क की वसूली और जमा नहीं कराने का जिम्मा माल पहुंचाने वाली कंपनियों या अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा-सीबीपी द्वारा अनुमोदित इकाइयों की होगी। इस मामले में अमेरिका के सीमा शुल्क-सीबीपी ने 15 अगस्त को कुछ दिशानिर्देश जारी किए थे लेकिन भारत का मानना है कि शुल्क वसूली तंत्र से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रक्रियाएँ अभी निर्धारित नहीं हुई हैं। इसी के कारण भारतीय डाक विभाग ने यह फैसला किया है। संचार विभाग का कहना है कि जिन ग्राहकों ने पहले ही ऐसी सामग्री बुक कर ली है जो इन परिस्थितियों के कारण अमेरिका नहीं भेजी जा सकती, वे डाक शुल्क वापसी की मांग कर सकते हैं। डाक विभाग ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए गहरा खेद व्यक्त करता है और आश्वासन देता है कि अमेरिका के लिए पूर्ण सेवाएँ जल्द से जल्द बहाल करने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^