27-Jun-2025 08:40 PM
8513
नयी दिल्ली 27 जून (संवाददाता) परिधान निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष सुधीर सेखरी और टेक्सप्रोसिल के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से शुक्रवार को यहां मुलाकात की और उन्हें प्रस्तावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते से संबंधित प्रमुख चिंताओं से अवगत कराया।
परिषद ने यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि यह बैठक हाल ही में आई उन रिपोर्टों के मद्देनजर हुई है, जिनमें कहा गया है कि 9 जुलाई की समयसीमा के बाद 26 प्रतिशत तक के पारस्परिक टैरिफ लगाए जा सकते हैं, जिसका अमेरिका को भारत के कपड़ा और परिधान निर्यात पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ सकता है। अध्यक्षों ने श्रम-प्रधान कपड़ा और परिधान क्षेत्र के लिए संभावित परिणामों पर गहरी चिंता व्यक्त की, जो भारत की निर्यात अर्थव्यवस्था और रोजगार में एक प्रमुख योगदानकर्ता है।
अध्यक्षों ने इस बात पर प्रकाश डाला कि परिधान और घरेलू वस्त्र अमेरिका को निर्यात की जाने वाली प्रमुख श्रेणियों में से हैं, और किसी भी टैरिफ वृद्धि से इन पर असंगत रूप से असर पड़ेगा। उन्होंने निर्यात में गिरावट और नौकरियों के नुकसान के संदर्भ में संभावित परिणामों की ओर भी ध्यान आकर्षित किया।
श्री गोयल ने उठाई गई चिंताओं को ध्यान से सुना और प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सरकार भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के तहत चल रही वार्ता के दौरान श्रम-गहन क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने दोहराया कि यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे कि भारत के हितों, विशेष रूप से वस्त्र और परिधान जैसे कमजोर क्षेत्रों के हितों की रक्षा की जाए।...////...