अमेरिका में तूफान के कारण 1,500 से अधिक उड़ानें रद्द
17-Jul-2023 01:13 PM 7679
न्यूयार्क, 17 जुलाई (संवाददाता) तूफान प्रभावित अमेरिका के पूर्वोत्तर हिस्से में 1,500 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। संघीय उड्डयन प्रशासन ने सोमवार को यह जानकारी दी। संघीय उड्डयन प्रशासन के अनुसार, तूफान और भारी बारिश के कारण न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के प्रमुख हवाई अड्डों पर रविवार शाम को बड़े पैमाने पर उड़ानें बाधित हुईं। फ़्लाइट-ट्रैकिंग साइट फ़्लाइटअवेयर के अनुसार, न्यू जर्सी के नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सबसे अधिक उड़ाने रद्द कर दी गयी हैं। यहां पर रविवार शाम तक 362 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 337 उड़ानें विलंबित हुईं। वहीं न्यूयॉर्क में जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 318 उड़ानें रद्द और 426 उड़ानें विलंबित हुयीं। शहर के एक अन्य हवाईअड्डे लागार्डिया हवाईअड्डे पर रद्द की गई उड़ानों की संख्या 270 तक पहुंच गई है। बोस्टन लोगान अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भी रविवार शाम को आंधी के कारण उड़ानें रद्द कर दी गयीं। फ़्लाइटअवेयर डेटा से पता चला कि लगभग 260 उड़ानें रद्द कर दी गईं। अमेरिका के पूर्वोत्तर में 5.60 करोड़ से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में हैं। रविवार को हुई भारी बारिश के कारण न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, पेंसिल्वेनिया, डेलावेयर और मैरीलैंड के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ आने से बिजली आपूर्ति ठप्प कर दी गयी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^