15-Jul-2022 09:26 PM
1834
वाशिंगटन, 15 जुलाई (वार्ता/स्पूतनिक) अमेरिका फिलिस्तीन को 20 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।
इस बात की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने शुक्रवार को की। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन को 20 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
श्री बिडेन ने फिलिस्तीनी नेता महमूद अब्बास के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “ आज मैं घोषणा कर रहा हूं कि अमेरिका संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (निकट पूर्व में फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए, यूएनआरडब्ल्यूए) को अतिरिक्त 20 करोड़ डॉलर प्रदान करने जा रहा है, ताकि यह सबसे कमजोर फिलिस्तीनियों की मदद करने के लिए अपने महत्वपूर्ण कार्य को जारी रख सके।”
इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय वार्ता के जरिए समस्या का समाधान करने की बात पर बल दिया। उन्होंने पूर्वी यरुशलम अस्पताल नेटवर्क को अतिरिक्त 10 करोड़ अमरीकी डालर देने का वादा किया।...////...