अमेरिका संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के विस्तार की भारत की मांग का समर्थन करता है: गारसेटी
27-Aug-2023 01:22 PM 2515
नयी दिल्ली, 27 अगस्त (संवाददाता) भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गारसेटी ने कहा है कि उनका देश भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के विस्तार की मांग का पुरजोर समर्थन करता है। श्री गारसेटी ने यूनीवार्ता के साथ साक्षात्कार में कहा कि समय की मांगों को पूरा करने के लिए संस्थानों के विस्तार आवश्यकता है। इस सवाल पर कि भारत के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की स्थायी सदस्यता में क्या बाधाएं हैं और भारत कब तक इसका सदस्य बन सकता है, अमेरिकी राजदूत ने कहा, “अमेरिका इसमें शामिल होने की भारत की इच्छा के समर्थन में है। अमेरिका संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के विस्तार का पुरजोर समर्थन करता है। हमें समय की मांगों को पूरा करने के लिए संस्थानों की आवश्यकता है। क्षेत्रों और देशों की ताकत और महत्व संयुक्त राष्ट्र में समान रूप से प्रतिबिंबित होना चाहिए। ” उन्होंने कहा, “ संयुक्त राष्ट्र में नियम हैं, और हम अधिक से अधिक वोट पाने की कोशिश में भारत के बहुत समर्थक हैं, लेकिन मूल रूप से, दुर्भाग्य से, अमेरिका से नहीं, बल्कि एक और देश से ही आपत्ति होती रही है, और हमें इस मुद्दे पर एकजुट होना होगा। मुझे लगता है कि जी-20 के बाद अधिक देश देखेंगे कि भारत का नेतृत्व कितना महत्वपूर्ण है, और मुझे आशा है कि इससे भारत को अधिक समर्थकों को जुटाने के अभियान में मदद मिलेगी और जल्द ही एक दिन अंततः हम इसे साकार होते देखेंगे। ” यह पूछे जाने पर कि वह भारत की जी-20 अध्यक्षता को किस प्रकार देखते हैं, श्री गारसेटी ने कहा, “यह आश्चर्यजनक रहा है। मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं। मुझे विभिन्न शहरों में प्रेरणा मिली है। मैं भौगोलिक विस्तार से प्रभावित हूं, लेकिन मैं भारत की वास्तविक गहराई से भी बहुत प्रभावित हूं, चाहे वह प्रौद्योगिकी, संस्कृति, वाणिज्य, पर्यटन, कला, मातृभूमि सुरक्षा हो। भारत ने दुनिया भर से लोगों को इसमें एकत्र किया है, मैं यह भी सोचता हूं कि भारत अतीत और भविष्य के बीच, पूर्व और पश्चिम के बीच, उत्तर और दक्षिण के बीच एक महान सेतु रहा है। हम न केवल दुनिया के लिए एक सफल जी-20 देखना चाहते हैं, बल्कि हम डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी संरचना, पर्यावरण और वैकल्पिक चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में भी भारत के नेतृत्व को बढ़ाना चाहते हैं। हम यह दिखाना चाहते हैं कि भारतीय मूल्य दुनिया की भलाई में कैसे योगदान दे सकते हैं। ” श्री गारसेटी ने पूछे जाने पर कि क्या भारत और अमेरिका अब करीबी सहयोगी और रणनीतिक साझेदार हैं, अमेरिकी राजदूत ने कहा, “मुझे लगता है कि हमने शुरुआत की, अमेरिका ने भारत की आजादी की वकालत की। राष्ट्रपति रूजवेल्ट ने विंस्टन चर्चिल के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और मुझे लगता है कि हम लंबे समय से स्वाभाविक मित्र रहे हैं। समय के साथ लोगों के बीच दोस्ती गहरी हुई है। अमेरिका में प्रवास करने वाले भारतीय, अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय और अमेरिकी कंपनियां और लोग जो दशकों से यहां हैं, अमेरिकी संस्कृति यहां हर जगह है। अमेरिका में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। हर चार अमेरिकी नागरिकों में से एक का इलाज एक भारतीय डॉक्टर करता है। इसलिए यह अब व्यक्तिगत संबंध हैं, और यह हमारे नेताओं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए व्यक्तिगत है। यह हमारी सरकारों के लिए व्यक्तिगत है, और यह हमारे लोगों के लिए व्यक्तिगत है, और मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है , क्योंकि हम स्वाभाविक दोस्त हैं, ऐसा इसलिए भी है कि हमें एक-दूसरे की ज़रूरत है। हमें अब आर्थिक, रणनीतिक रूप से एक-दूसरे की जरूरत है और हम मानते हैं कि जब हम एक साथ होते हैं, तो यह दो देशों भारत और अमेरिका का निकट आना ही नहीं बल्कि भविष्य में इसके परिणाम स्वरूप और अधिक संभावनाएं होंगी। ” भारत लंबे समय से पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद का शिकार रहा है, क्या अमेरिका पाकिस्तान में आतंकवादियों पर पाबंदी लगाने और इनाम का एलान करने से ज्यादा कुछ करेगा, इस सवाल पर श्री गारसेटी ने कहा, “ जब आतंकवाद से लड़ने की बात आती है, तो हम अपने भारतीय भाइयों और बहनों के साथ खड़े हैं। हमने कभी इतनी निकटता से काम नहीं किया , जितना हम अब कर रहे हैं, चाहे वह राना (तहव्वुर राना) का प्रत्यर्पण हो, चाहे खुफिया जानकारी साझा करना हो या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ खड़े होना हो, इस मामले में हमारी स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है, चाहे वह भारत के पड़ोस में हो या दुनिया में कहीं भी, आप जानते हैं कि हम जो कर सकते हैं, उसकी सीमाएं हैं। हमारा मानना ​​है कि प्रतिबंध, खुफिया जानकारी साझा करना और अंतरराष्ट्रीय न्याय की मांग आगे बढ़ने के सबसे मजबूत रास्ते हैं, लेकिन हम पाकिस्तान के साथ जुड़े रहेंगे। ” भारत में अल्पसंख्यकों के बारे में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बयान के बारे में पूछे जाने पर श्री गारसेटी ने कहा, “ हम सब अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर पुख्ता यकीन रखते हैं। लोगों की अपनी राय हो सकती है और उन्हें इसे जाहिर करने की इजाजत होनी चाहिए। चाहे हम उनसे सहमत हों या न हों। लेकिन मैं यह कहूंगा कि लोकतंत्र और विविधता मुश्किल हैं, लेकिन वैकल्पिक से बेहतर हैं। मैं केवल एक संस्कृति या धर्म या परम्परा वाले देश के बजाय भारत या अमेरिका जैसे विविधता वाले देश में रहना पसंद करूंगा। और तानाशाही में रहने के बजाय लोकतंत्र में रहना पसंद करूंगा। इसलिए मैं उम्मीद करूंगा कि हमारे पास हमारी राय के विपरीत राय रखने वाले के लिए गुंजाइश और जगह हो। लोगों से न बोलने के लिए न कहें। मैंने हमेशा कहा , आप को जो बात पसंद नहीं, उसका विरोध करने का बेहतरीन तरीका यह है कि आप अपनी बात कहने के अधिकार का इस्तेमाल करें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^