अमेरिका युद्ध में कूदा तो उसे होगी अपूरणीय क्षति: खमेनेई
18-Jun-2025 07:32 PM 8118
तेहरान, 18 जून (संवाददाता) ईरान के सर्वोच्च नेता अली खमेनेई ने अमेरिका की धमकियों के जवाब में बुधवार को चेतावनी दी कि अगर वह इजरायल के साथ उसके खिलाफ युद्व में सीधे तौर पर शामिल होता है तो उसे ‘अपूरणीय क्षति’ उठानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि ईरान किसी भी धमकी में नहीं आने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका देश आक्रमण के खिलाफ कभी भी समर्पण नहीं करेगा और न ही किसी दबाव में कोई समझौता करेगा। श्री खमेनेई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक के बाद एक अनेक पोस्ट में कहा कि ईरान को पूरा संदेह है कि इजरायल के हमले के पीछे अमेरिका का हाथ है। ईरान के सर्वोच्च नेता ने ये टिप्पणियां ऐसे समय की हैं जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान को आत्मसमर्पण करने का कहा है। श्री ट्रम्प ने यह भी कहा है कि अमेरिका को पता है कि ईरान के तथाकथित ‘सुप्रीम लीडर’ कहां छुपे हैं और उनको खत्म भी किया जा सकता है लेकिन उन्हें अभी खत्म करने का इरादा नहीं है। श्री खमेनेई ने कहा ‘ हमें पहले ही संदेह था कि इजरायल के इस कृत्य के पीछे अमेरिका का ही हाथ है लेकिन उसके हाल के बयानों से यह संदेह दिन- ब- दिन गहराता जा रहा है। ईरानी नेता ने कहा कि इजरायल ने हमारे देश पर यह हमला उस समय किया है जब ईरानी अधिकारी अमेरिका के साथ सीधी वार्ता कर रहे थे।” उन्होंने कहा कि ईरान की तरफ से ऐसा कुछ नहीं किया गया जिसे उसकी ओर से किसी तरह की सैन्य कार्रवाई किए जाने का संकेत माना जा सके। श्री खमेनेई ने अमेरिका को आगाह करते हुए कहा है, ‘अगर अमेरिका इस संघर्ष में सैन्य शक्ति के साथ उलझता है तो उसे अपूरणीय क्षति उठानी पड़ेगी। अमेरिका का इस युद्ध में कूदना उसके खुद के लिए पूरी तरह नुकसानदेह साबित होगा। उसे ईरान को होने वाले नुकसान से कई अधिक भयंकर परिणाम झेलने पड़ेगें।’ ईरानी नेता ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति हमें धमकी दे रहे हैं। अपने बेेतुके बयानों से वह ईरान के लोगों से उनके सामने आत्म समर्पण करने को कह रहे हैं। उन्हें यह धमकी उन्हें देनी चाहिये जो उनकी धमकियों से डरते हैं। ईरान ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^