अमेरिकी बैंकिंग संकट में फंसे भारतीय स्टार्टअप की सहायता पर विचार: चंद्रशेखर
14-Mar-2023 07:32 PM 8393
नयी दिल्ली, 14 मार्च (संवाददाता) केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अमेरिका में एक बैंक के डूबने से प्रभावित भारत की स्टार्टअप कंपनियों से मंगलवार को बातचीत की और उन्हें हर संभव मदद को लेकर मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया । आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार श्री चंद्रशेखर ने अमेरिकी के सिलिकान वैली बैंक (एसवीबी) के दिवालिया घोषित किए जाने से प्रभावित भारतीय स्टार्टअप्स से बातचीत में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई में केंद्र सरकार स्टार्टअप्स की मदद के लिए प्रतिबद्ध है और इस संकट से प्रभावित भारतीय स्टार्टअप्स को भी उबारने का प्रयास कर रही है।”उन्होंने कहा कि संकट में फंसे ऐसे भारतीय स्टार्टअप , जिनकी वहां फंसी जमा राशि पूर्ण रूप से वापस हो सकती है , लेकिन उसकी कोई समय सीमा निश्चित नहीं है, उनको किसी अमेरिकी डॉलर या भारतीय रुपये में कर्ज सहायता उपलब्ध कराने के विकल्पों पर भी विचार किया जाएगा। हम यह भी देखने की कोशिश करेंगे कि क्या अमेरिका की तरह के ऋण उत्पाद भारत में आपको उपलब्ध कराए जा सकते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^