अमेठी में भीषण सड़क हादसे में दो मजूदरों की मौत, 16 घायल
30-Aug-2023 07:09 PM 4696
अमेठी 30 अगस्त (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के अमेठी में वाराणसी से लखनऊ की तरफ जा रही मजदूरों से भरी एक पिकअप और ट्रक की टक्कर में दो मजूदरों की मौत हो गयी और अन्य 16 घायल हो गए हैं। पुलिस ने अनुसार पिकअप वाहन के चालक को नींद की झपकी लगने से वाहन अनियंत्रित हो कर ट्रक में जा घुसी। पिकअप पर 18 लोग सवार थे। जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई और अन्य 16 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 नम्बर एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहाँ डॉक्टर ने 16 घायलों में आठ घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^