अमूल को मिला विश्व स्तर पर सबसे मूल्यवान डेयरी, खाद्य ब्रांडों में स्थान
24-Aug-2023 09:39 AM 2491
आणंद (गुजरात), 23 अगस्त (संवाददाता) अमूल को ब्रांड फाइनेंस फूड एंड ड्रिंक रिपोर्ट 2023 की ओर से दुनिया के सबसे मजबूत डेयरी ब्रांड के रूप में स्थान दिया गया है। रिपोर्ट सबसे मजबूत और सबसे मूल्यवान भोजन, डेयरी और गैर-अल्कोहल पेय ब्रांडों का मूल्यांकन और रैंकिंग करती है। अमूल ब्रांड के तहत दूध और दूध उत्पादों की मार्केटिंग करने वाली शीर्ष संस्था गुजरात कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने यूनीवार्ता को बुधवार को बताया कि दुनिया की अग्रणी ब्रांड वैल्यूएशन कंसल्टेंसी, यूके स्थित ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट, गुणवत्ता, नवाचार और उपभोक्ता विश्वास के प्रति अमूल की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। अमूल को न केवल विश्व स्तर पर सबसे मजबूत डेयरी ब्रांड के रूप में स्थान दिया गया है, बल्कि प्रसिद्ध अमेरिकी चॉकलेट ब्रांड, हर्षे के बाद दुनिया भर में दूसरा सबसे मजबूत खाद्य ब्रांड भी पाया गया है। श्री मेहता ने कहा कि प्रतिष्ठित रिपोर्ट में अमूल की प्रभावशाली उपलब्धि यहीं नहीं रुकती। अमूल ब्रांड को दुनिया के 5,000 जाने-माने ब्रांडों में से शीर्ष 30 सबसे मूल्यवान खाद्य ब्रांडों में भी स्थान दिया गया है। इसके अलावा, अमूल गर्व से दुनिया के 100 शीर्ष ब्रांडों में से किसानों की मालिकी (या किसान-स्वामित्व) वाला एकमात्र ब्रांड है। श्री मेहता ने कहा, “ यह उपलब्धि अमूल परिवार के 36 लाख डेयरी किसान सदस्यों की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। हमने किसान सशक्तिकरण के मूल्यों को कायम रखते हुए हमेशा अपने उपभोक्ताओं को उच्चतम गुणवत्ता वाले डेयरी उत्पाद उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। दुनिया के सबसे मजबूत डेयरी ब्रांड के रूप में पहचाने जाने से हमें उत्कृष्टता और डेयरी किसानों को सशक्त बनाने की अपनी यात्रा जारी रखने के लिए प्रेरणा मिलेगी। ” उन्होंने कहा कि तीन बिलियन डॉलर के प्रभावशाली मूल्यांकन के साथ अमूल ने दुनिया के सबसे मूल्यवान डेयरी ब्रांडों की सूची में सातवां स्थान भी हासिल किया है। इस प्रतिष्ठित सूची में भारत के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में, अमूल अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश को गौरवान्वित कर रहा है। रिपोर्ट सस्टेनेबिलिटी परसेप्शन वैल्यूज़ (एसपीवी) के मामले में सातवां स्थान पाकर, अमूल संवहनीयता और जिम्मेदार प्रथाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करता है। उल्लेखनीय है कि अमूल 72,000 करोड़ रुपये (नौ बिलियन अमेरिकी डॉलर) की वार्षिक बिक्री के साथ भारत में सबसे बड़ा एफएमसीजी ब्रांड है और किसान सहकारी आंदोलन की शक्ति का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। अमूल की शुरुआत 1946 में भारत को आज़ादी मिलने से पहले हुई थी और हाल ही में इसने 75 वर्ष पूरे किए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^