10-May-2022 10:57 PM
3986
श्रीनगर, 10 मई (AGENCY) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ होने की जानकारी पुलिस ने दी है। इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया है।
पुलिस ने कहा, अनंतनाग के क्रीरी, डोरू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया और जब संयुक्त टीम आतंकवादियों के संदिग्ध ठिकाने की और बढ़ रही थी तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी और सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
एक पुलिसकर्मी ने ट्वीट कर कहा, 'दो आतंकवादी मार गिराए गए हैं। अभियान जारी है। इस पर लगातार जानकारी ली जा रही है।'
मारे गए आतंकवादियों की पहचान और ये किस समूह से संबंधित हैं इसका पता जल्द ही लगा लिया जाएगा।
कश्मीर में इस महीने हुई यह चौथी मुठभेड़ है। इससे पहले हुई गोलाबारी में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के दो शीर्ष कमांडरों सहित पांच आतंकवादी मारे गए थे।...////...