अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पहलवान साइनाथ पारधी ने जीता कांस्य पदक
22-Aug-2024 09:23 PM 9377
अम्मान,22 अगस्त (संवाददाता) अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के साइनाथ पारधी ने पुरुषों की 51 किग्रा ग्रीको-रोमन वर्ग में कांस्य पदक जीता। जार्डन के अम्मान में बुधवार को हुई स्पर्धा में पारधी ने कजाकिस्तान के येरासिल मुसान को 3-1 से हराकर कांस्य पदक जीता। इससे पहले उन्होंने रेपेचेज राउंड में अमेरिका के मुनारेटो डोमेनिक माइकल को 7-1 से हराकर कांस्य पदक के मुकाबले में अपनी जगह बनाई थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^