अंगदान के लिए प्रशंसा की जानी चाहिए: मांडविया
03-Aug-2023 04:48 PM 2311
नयी दिल्ली 03 अगस्त (संवाददाता) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि अंगदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की जानी चाहिए। श्री मांडविया ने यहां 13वें भारतीय अंगदान दिवस (आईओडीडी) समारोह को संबाेधित करते हुए कहा कि किसी दूसरे व्यक्ति को जीवन देने से बड़ी मानवता की सेवा नहीं हो सकती। इस अवसर पर केन्‍द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार और प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल तथा तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम भी उपस्थित थे। यह समारोह मृत व्‍यक्तियों के परिवारों को अपने प्रियजनों के अंगदान करने के साहसिक निर्णय के लिए सम्मानित करने, मृत व्‍यक्ति के अंगदान करने के बारे में जागरूकता फैलाने और अंगदान तथा प्रत्यारोपण के क्षेत्र में काम करने वाले चिकित्सकों के योगदान को मान्यता प्रदान करने और उन्हें पुरस्कार देने के लिए आयोजित किया गया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^