पुलिस का एक और कांस्टेबल तस्करों की भेंट चढ़ा
28-Oct-2021 05:00 PM 7790
भीलवाड़ा। पुलिस का एक और जवान तस्करों की भेंट चढ़ गया है। मंगलवार देर रात नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे तस्करों का करीब 60 किलोमीटर से पीछा कर रही पुलिस की जीप अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज से नीचे गिर गई। हादसे में पुलिस के एक कांस्टेबल की मौत हो गई। वहीं रायला एसएचओ सुनील चौधरी और एक कांस्टेबल घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही कार्यवाहक एसपी चंचल मिश्रा सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को बांगड़ अस्पताल में पहुंचाया। जानकारी के अनुसार रायला थाना पुलिस को मांडल पुलिस से सूचना मिली थी कि तस्करों की एक गाड़ी हाईवे से निकल रही है। उसमें 100000 रुपये का इनामी बदमाश राजू फौजी हो सकता है। पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। लेकिन तस्कर उसे तोड़कर भाग गये। इस पर पुलिस ने उसका पीछा किया। इस दौरान रायला के पास पुलिस की जीप ओवरब्रिज पर अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। इस हादसे में जीप में सवार कांस्टेबल ईशाक मोहम्मद (31) की मौके पर ही मौत हो गई। ईशाक पिछले माह ही रायला थाने में पदस्थापित हुआ था। हादसे की सूचना मिलते आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया है। कांस्टेबल ईशाक की मौत की सूचना पर पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। उल्लेखनीय है कि करीब 6 माह पूर्व राजू फौजी की गैंग ने 2 पुलिस वालों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तस्करों की गोली से मारा गया एक कांस्टेबल रायला थाने का ही था। राजू फौजी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। अब पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर तस्करों की जानकारी जुटाने में लगी है। भीलवाड़ा जिले में फिलहाल पुलिस अधीक्षक का पद रिक्त चल रहा है। करीब 15 दिन से स्थायी पुलिस अधीक्षक का इंतजार हो रहा है। राजू फौजी गैंग पुलिस के लिये बहुत बड़ी चुनौती बनी हुई है। पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद वह गिरफ्त में नहीं आ रहा है। राजू फौजी गैंग इलाके में आतंक का पर्याय बन चुकी है। police smugglers..///..another-constable-of-police-met-with-smugglers-325429
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^