03-Apr-2023 06:52 PM
6852
नयी दिल्ली, 03 अप्रैल (संवाददाता) भारतीय वायुसेना (पालम) ने यंग स्पोर्ट्स क्लब को 5-0 से हराकर फुटबॉल दिल्ली ए-डिवीजन लीग के सुपर सिक्स चरण में तीसरी जीत दर्ज की। अंबेडकर स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में विजेता टीम के लिये मैन ऑफ द मैच जीशान अंसारी ने दो शानदार गोल जमाये। जिको सांगा, सौरव साधुखान और टॉम्बिंग ने एक-एक गोल किया।
दिन के दूसरे मुकाबले में अजमल एफसी ने यंगस्टर्स एफसी को एक गोल से हराया।अजमल और यंगस्टर्स के मध्य खेले गए मैच की खास बात यह रही कि फाउल प्ले के लिये अजमल के दो खिलाड़ियों को रेफरी मनीष वशिष्ठ ने लाल कार्ड दिखाए, फिर भी अजमल ने मैन आफ द मैच प्रोसेनजीत के शानदार खेल और अभिषेक चक्रवर्ती के गोल से पहली जीत दर्ज करने में कामयाब रहा। फीफा रेफरी रिजवान उल हक ने प्रोसेनजीत को सम्मानित किया।...////...