अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने मोदी पहुंचे वाराणसी
23-Sep-2023 02:12 PM 2928
वाराणसी 23 सितंबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। श्री मोदी का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। हवाई अड्डे से श्री मोदी खुले वाहन में सवार होकर गंजारी स्थित कार्यक्रम स्थल के लिये रवाना हो गये। उनके साथ मुख्यमंत्री भी वाहन पर सवार थे। प्रधानमंत्री ने पूरे रास्ते में सड़क के दोनो ओर खड़े लाेगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। प्रधानमंत्री लगभग 451 करोड़ रूपये लागत के 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम' की आधारशिला रिमोट का बटन दबाकर करेंगे। वाराणसी के गांजरी, राजातालाब में बनने वाला आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर,कपिल देव समेत क्रिकेट जगत की कई दिग्गज हस्तियों के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और यूपीसीए के कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। श्री मोदी अपराह्न लगभग 3:15 बजे वह प्रधानमंत्री रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय कोऑपरेशन और कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे और काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह उत्तरप्रदेश में बने 16 अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन भी करेंगे। इस स्टेडियम की विषयगत वास्तुकला की प्रेरणा भगवान शिव से ली गई है, जिसमें अर्धचंद्राकार छत के कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाइट, घाट की सीढ़ियों पर आधारित बैठने की व्यवस्था, बिल्विपत्र के आकार की धातु की चादरों के डिजाइन विकसित किए गए हैं। इस स्टेडियम की क्षमता 30 हजार दर्शकों की होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^