18-Oct-2022 11:16 PM
1978
श्रीनगर, 18 अक्टूबर (संवाददाता) डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) के अध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को कहा कि वह राज्य में अनुच्छेद 370 की वापसी वादा नहीं कर सकते लेकिन वह इसको फिर से लागू करने के लिए प्रयास करेंगे।
डीएपी के गठन के बाद आज सीमांत कुपवाड़ा जिले के डाक बंगलो तंगधार में पहली जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से लाने का वादा नहीं कर सकता लेकिन राज्य में इसे लागू करने के लिए प्रयास कर सकता हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं अनुच्छेद 370 की बहाली तथा जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने के पक्ष में हूं। अनुच्छेद 370 किसी के खिलाफ नहीं बल्कि यह हमारे संविधान का हिस्सा है और जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख के तत्कालीन राज्य के पक्ष में था।”
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पिछले पांच वर्षों से आर्थिक और वित्तीय संकट के कठिन दौर से गुजर रहा है। उन्हाेंने जोर दिया कि वह हर घर को सरकारी नौकरी देने का वादा नहीं कर सकते, लेकिन सत्ता में आने पर देश के अन्य हिस्सों की तुलना में कश्मीर घाटी में अधिक पर्यटन सुनिश्चित करेंगे।...////...