अनुपम खेर ने बताया द फ्रीलांसर में डॉ. खान की भूमिका के बारे में
24-Aug-2023 08:56 PM 6772
नई दिल्ली, 24 अगस्त (संवाददाता) डिज्नी प्लस हॉटस्टार 'ए टिकट टू सीरिया' किताब पर आधारित 'द फ्रीलांसर' नाम से एक नई श्रृंखला जारी कर रहा है।इस सीरीज में अभिनय कर रहे जाने माने कलाकार अनुपम खेर ने इसके बारे में जानकारी दी।यह शो सीरिया में युद्धग्रस्त माहौल से एक युवा लड़की को निकालने के मिशन पर निकले एक व्यक्ति की कहानी है।भाव धूलिया द्वारा निर्देशित और फ्राइडे स्टोरीटेलर्स द्वारा निर्मित श्रृंखला एक सितंबर 2023 को रिलीज़ के लिए तैयार है।इसमें सीरिज में मोहित रैना, अनुपम खेर, कश्मीरा परदेशी, सुशांत सिंह, जॉन कोककेन, गौरी बालाजी, नवनीत मलिक, मंजिरी फडनिस और सारा जेन डायस ने अभिनय किया हैं।अनुपम खेर ने विभिन्न लुक्स को अपनाने की अपनी क्षमता से हमें लगातार प्रभावित किया है और वह ऐसा एक बार फिर द फ्रीलांसर में डॉ. खान की भूमिका में करते दिखेंगे।अनुपम खेर ने श्रृंखला में अपने चरित्र और भूमिका के बारे में बताया । अनुपम खेर ने कहा कि श्रृंखला में डॉ. खान का किरदार निभाना एक शानदार अनुभव रहा है।उन्होंने पहले ऐसी फिल्मों पर काम किया है जिनमें उन्हें विभिन्न भूमिकाओं में बदलाव करने की आवश्यकता थी, लेकिन उन्हें लगता है कि इस विशेष लुक को अच्छी तरह से सराहा गया है।डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर एक सितंबर 2023 से आप 'द फ़्रीलांसर' देख सकते हैं क्योंकि वे आलिया को बचाने के मिशन पर निकलते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^